
–क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा की मौजूदगी में हुआ तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन
भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। जनपद के नगर जहाँगीराबाद स्थित प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 33 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में बुलन्दशहर जनपद की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीते। इसके साथ ही बुलन्दशहर टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर भी अपना कब्ज़ा जमाया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा मौजूद रहे।
बता दें कि पिछले तीन दिन दिनों से मेरठ प्रान्त के 14 जनपदों के लगभग 50 विद्यालयों से 376 विद्यार्थी 33 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने आये थे। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा का विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से नीरज वार्ष्णेय व पवन वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में बुलंदशहर जनपद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी भी अपने नाम की। इस मौके पर सतीश सिंघल, राकेश गर्ग, अनिल गोयल, राजेन्द्र कुमार, पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर, रामपाल सिंह लोधी, सभासद नीरज लोधी, अजय वार्ष्णेय, शिव कुमार गर्ग, विपिन कुमार, अनिल कुमार आदि सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानचार्य योगेश कुमार सिसौदिया ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत आयोजित की गई 100 मी., 200 मी., 400मी., 600मी., 4×100m रिले, 100मी. बाधा दौड़, लम्बी व ऊंची कूद, गोला व चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं में सहारनपुर, संभल, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर आदि जनपद से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बुलन्दशहर टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। अंडर 14 में 100 मीटर दौड़ में साक्षी व किशन, अंडर 17 में तुषार प्रताप व निधि, अंडर 19 में लिप्सी व सौरभ, भाला फेंक में सिरिया, खुशी व मुस्कान चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया।