
भास्कर समाचार सेवा
छाता । कोटवन कर्मन बॉर्डर पर बने हुए गौ सेवा धाम हाँस्पीटल में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रातःकाल हवन पूजन के साथ गौमाता की आरती उतारी गई यहां भर्ती सभी गौवंश को सजाया गया तत्पश्चात गौवंश के लिये विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें गौमाता के लिये हरा चारा, गुड़, दालें, फल, मीठा दलिया, चोकर, चुनी आदि खाद्य समग्री का भोग लगाया गया बनाए गए 56भोग को आसपास की समस्त गौशालों को भी पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर गौसेवा धाम की संचालिका देवी चित्रलेखा जी ने गोपाष्टमी का महत्व बताते हुये कहा कि इस शुभ दिन ही सर्वप्रथम बाल गोपाल ने गौचारण लीला की थी तब से ही यह गौवंश को समर्पित उत्सव मनाया जाता है गौसेवा धाम के अध्यक्ष पं0 टीकाराम स्वामी जी ने कहा कि गौ सेवा धाम में तो प्रत्येक दिवस ही गौवंश की सेवा सत्कार किया जाता है। यहाँ बीमार, लचार, दुर्घटनाग्रस्त तथा असहाय गौवंश का निःशुल्क उपचार किया जाता है। गोपाष्टमी कार्यक्रम में गायों का सुदंर श्रगांर, बाल गोपाल के स्वरूप और श्रीमद्भगवत कथा के पाठ से समस्त वातावरण दिव्य हो उठा इस अवसर पर बाहर से आये श्रद्धालुओं ने गौमाता को अपने हाथों से हरा चारा खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। वर्तमान में चल रही लम्पी बीमारी के बारे में हाँस्पीटल प्रशासन ने पशुपालकों से अनुरोध किया कि लम्पीग्रस्त गौवंश को घरों से बाहर नहीं निकाले। अपितु उनका उचित उपचार कराये। यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है। लम्पीग्रस्त गाय की साफ सफाई तथा पौष्टिक आहार का विशेष ध्यान रखकर गायों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। समस्त गोपाष्टमी कार्यक्रम में गौसेवा धाम हाँस्पीटल कार्यकर्ता तथा आम जनमानस का पूर्ण सहयोग रहा वही छाता में गौ रक्षक दल द्वारा भी गौ पूजन कर एवम नगर में झांकियां निकलकर गौपास्टमी का पर्व मनाया गया