महापुरुषों पर सबका समान अधिकार- सोमेंद्र तोमर

  • भाजपा ने पटेल साहब के मान सम्मान को सदैव आगे बढ़ाया- राजेश चौधरी
  • शेरगढ़ में धूमधाम से मनाया पटेल जयंती समारोह

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील– ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि महापुरुषों पर किसी जाति का अधिकार नहीं होता है। महापुरुषों पर सभी जातियों का समान अधिकार होता है। महापुरुष सबके होते हैं। हम सभी को उनके द्वारा किए गए महान कार्यों से अपनी युवा पीढ़ी को और आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ही असली जयंती मनाना होगा।
शेरगढ़ में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज्य मंत्री डॉक्टर तोमर ने कहा कि गुर्जर समाज की भूमिका आजादी के आंदोलन से लेकर वर्तमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा तक प्रमुखता से रही है। समाज के सभी लोगों को राजनीति के साथ-साथ शिक्षा को भी बढ़ावा देना होगा। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि वह गुर्जर समाज के सदैव अहसानमंद रहेंगे। उन पर इस समाज का आशीर्वाद हमेशा रहता है। विधायक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से पटेल साहब के मान सम्मान को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी विशाल प्रतिमा लगाकर सिद्ध कर दिया है कि पटेल के प्रति भाजपा ही नहीं पूरा देश श्रद्धा का भाव रखता है। राजस्थान के पूर्व मंत्री जवाहर सिंह ने भी जोशीला उद्बोधन दिया। उन्होंने पटेल साहब से जुड़े हुए अनेक संस्मरण सुनाए। इस मौके पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। युवा उद्योगपति महावीर बिधूड़ी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथ ही महावीर बिधूड़ी ने समाज के सभी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।समारोह में नानक चंद पहलवान, देवकी नंदन पायला,रामवीर प्रधान जटवारी, भमरी प्रधान जटवारी,रिंकू प्रधान बढ़ा, वंसो प्रधान,रवि बौहरे ,जयपाल मास्टर ,राजवीर बसाई,हरी पटेल आदि उपस्थित रहे।