
भास्कर समाचार सेवा
इनरव्हील क्लब वृंदावन द्वारा केसी घाट पर अक्षय नवमी पावन पर्व से एक दिन पहले घाटों का सफाई अभियान चलाया गया
जिससे अक्षय नवमी पर लगने वाली परिक्रमा में आने वाले परिक्रमाथियों को ईट पत्थर कंकड़ आदि ना चुभ सके एवं कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
आपको बताते चलें कि अक्षय नवमी के पावन पर्व पर मथुरा वृंदावन में परिक्रमा लगाने का एक विशेष महत्व होता है इस दिन हजारों की संख्या में परिक्रमाथी मथुरा वृंदावन की परिक्रमा देते हैं एवं पुण्य लाभ अर्जित करते हैं साथ ही इनरव्हील क्लब के मेंबरों द्वारा दीपदान का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर सुलेखा बंसल , विनीता द्विवेदी, मंजू पारेख, अनुपमा चौधरी ,वर्षा शर्मा ,पारुल अग्रवाल ,निधि पांडे, सोनिया पीहू दास ,वीणा यादव, और डोली अग्रवाल आदि उपस्थित थी.