आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील।मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मांट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक मांट ललित भाटी द्वारा आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य पप्पू उर्फ श्याम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव नगला बरी खण्ड जावरा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है जो आमजन को आर्मी में नौकरी लगवाने का लालच देकर व नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर आदि कागजात उपलब्ध कराकर उनका विश्वास जीतकर उनके साथ बड़ी ठगी करता है।
वहीं मांट पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य पप्पू उर्फ श्याम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी नगला बरी थाना मांट मथुरा उम्र 52 वर्ष के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।