
–जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जनपद में डेंगू के बढ़ रहे मरीजों के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने वहां सीसीटीवी, ईमरजेन्सी वार्ड, ओपीडी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा, डेंगू की स्थिति अभी नियंत्रण में है, परन्तु विकट स्थिति से बचने के लिए पूर्व में ही तैयारी कर लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। चिकित्सकों को मरीजों के ईलाज के साथ उनकी काउंसलिंग भी करने की सलाह दी। इस अवसर पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन सहित प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहें।