
–महिला हाईडिल आफिसर्स क्लब ने शक्ति क्लब परिसर में किया कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत हाईडिल आफिसर्स महिला क्लब विक्टोरिया पार्क द्वारा हर्षोल्लास से दिपावली मिलन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम शक्ति क्लब परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें हाईडिल आफिसर्स महिला क्लब की सभी महिलाओं ने अत्यन्त उत्साह से प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एलके गुप्ता निदेशक (वित्त) एवं एसके पुरवार (निदेशक, तकनीकी/कार्मिक एवं प्रबंधक) द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी। कार्यक्रम में महिलाओं ने तम्बोला खेला। बीच-बीच में सरप्राइज गेम खिलवाये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरू गुप्ता, रीता सिंह, सेकेटरी रश्मि सिंह एवं अलका सहरावत का विशेष योगदान रहा। संचालन इन्दू मित्तल, रेखा सिन्हा, संगीता अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, नीतू ढाका और रचना अग्रवाल ने किया।