बकेवर महोत्सव मे दो दिवसीय विशाल दंगल मे प्रथम दिन कई इनामी कुस्तियो का प्रदर्शन।

भास्कर समाचार सेवा इटावा बेकवर शाल दंगल के प्रथम दिन का शुभारंभ शिवाकंत चौवे महामंत्री भाजपा, विशिष्ठ अतिथि प्रशान्त राव चौवे, और अन्नू गुप्ता महामंत्री भाजपा ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर किया ततपस्चात अतिथियो का स्वागत अशोक कुमार चौवे (पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा) अध्यक्ष मेला ट्रस्ट, राजेन्द्र तृपाठी बारिश्ठ उपाध्यक्ष, डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष, जगराम सिंह महामंत्री, जय करन सिंह संरक्षक,योगेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, पुरुशोत्तम मिश्रा’, शौरभ उपाध्याय मन्त्री, अनुज अवश्थी आदि कमेटी के पदाधिकारियो ने माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।दंगल मे महोवा मथुरा, दतिया, आगरा, गोरखपुर दिल्ली ,पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान,से आये बड़े बड़े पहलवानो के वीरतापुर्ण प्रदर्शन, और आकर्षण कश्तियो ने जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया ।दंगल मे कई इनामी कुस्तिया कराई गयी जिसमे कई विजेता पहलवानो को 21000/-,11000/-,5100/-,3100/-,2100/-,1100/ रुपये के पुरष्कारो से सम्मानित किया गया आयोजको ने बताया कि और भी बडी बडी कुस्तियो का प्रदर्शन होगा।
दंगल मे उपस्थित दर्शको को सम्बोधित करते हुये मा शिवाकान्त चौधरी ने कहा दंगल प्राचीन काल से होता आया मनोरंजक, स्वस्थ्य वर्धक, मनोरम,और बल प्रदर्शक, श्रेष्ठता प्रदर्शन करने बाला खेल है। ऐसे कार्यक्रमो के आयोजनो से आपसी प्रेमभाव, स्नेहशील्ता और सौहार्द को बढावा मिलता है।प्रदेश मे ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन होते रहना चाहिये।
इस अवसर पर सोमेश अवस्थी, अरुण तृपाठी, रविन्द्र दीक्षित,विनोद कुमार चेयरमेंन बकेवर , विवेक चौहान, मोनू सिंह, अनुराग भदौरिया, गोपाल तृपाठी, आर के वर्मा एस आई बकेवर ,विमल किशोर, चंद्र प्रकास ,गौरव शर्मा,पप्पन जी,आदि गढ़ मान्य ब्यक्ति और बडी संख्या मे जन समुदाय मौजूद रहा।