दो दिवसीय युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

भास्कर समाचार सेवा इटावा: दो दिवसीय तहसील स्तरीय युवा क्रीड़ा समारोह का बुधवार महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि डीन डॉ देवेन्द्र सिंह एवं डा प्रदीप भदौरिया ने कहा खेलों से बच्चों का समुचित विकास होता है खेल सामाजिक समरसता को जन्म देते हैं डिजिटल क्रांति के युग में आज खेलों की आवश्यकता नितांत है।
तहसील रैली के संयोजक राजेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज पूठन सकरौली ने मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का मालार्पण, शाॅल ओढ़ाकर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। अतिथियों ने बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में लंबी दौड़, रिले दौड़ ,शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो,हैमर आदि प्रतियोगिताएं हुई। इटावा तहसील के 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें से परिणामस्वरूप जनता इंटर कालेज, पूठन सकरौली की टीम ने 392 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछायगांव की टीम ने 263 द्वितीय अंक स्थान प्राप्त किया। मनभावती कुंवर जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर की टीम ने 40 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर अखिलेश भदौरिया, आशीष कुमार ,राकेश कुमार राजपूत, राज कुमार वर्मा ,अनिल तोमर ,अरूण दुबे , अनुज प्रताप सिंह, उमा भदौरिया,पंकज चौहान, महेंद्र सिंह यादव ,आनंद कुमार सरवाही , नरदेव आर्य ,मनोज यादव ,रोहित रंजन, सत्येंद्र सिंह , सुधाकर सिंह, रमेश चंद राजपूत , गौतम बाबू, रेनू यादव, ज्योति शुक्ला, पूनम , सीमा जादौन दिनेश कुमार यादव , कर्ण सिंह, धर्मेश कुमार ,नीरज सिंह, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अमोल आर्य एवं अनुराग गुप्ता ने किया।