
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने राजेंद्र नगर क्षेत्र की एक बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक व्यवसाई से की कार में तेल रिसने का झांसा देकर 15लाख 50हजार रुपये की लूट करने वाले गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार कर चार लाख रुपए बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 सितंबर को राजेंद्र नगर निवासी व्यवसाई राम कुमार गुप्ता की कार में तेल रिसने का झांसा देकर लूटे गए 15लाख50हजार रुपये में से 4लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं तथा गिरोह के सरगना इंदरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार इंद्रजीत पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी 287 आई ब्लॉक तिगरी थाना तिगरी दक्षिण दिल्ली है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के दौरान दो बाइक पर 4 लोग सवार थे जिन्होंने कार चालक को कार से तेल रिसने का झांसा दिया था। जैसे ही कार चालक ने कार रोककर के बोनट खोला और तेल रिसने की जांच करने लगा। तभी लुटेरों में से एक ने कार की दांयी ओर के दरवाजे को खोलकर कार में रखा बैग झपट लिया था और मौके से बाइक पर बैठ कर भाग गए थे।
इंद्रजीत की गिरफ्तारी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से संभव हो सकी। इसका एक साथी साहिल फिलहाल जेल में है। जिसे साउथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है।