
भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। वैश्य एजुकेशन सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र बंसल ने बताया कि वैश्य एजुकेशन सोसायटी की नव-निर्वाचित गवर्निंगबाडी ने दिनांक 1 सितम्बर 2022 को संस्था में भली भांति कार्यभाल संभाल लिया है। उसके पश्चात प्रधान नवीन जैन की अगुवाई में समस्त गवर्निंगबाडी द्वारा संस्था की भलाई एवं विकास के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि पूर्व प्रशासक डा. वीरेन्द्र सिन्धु व पूर्व निर्वाचन अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह श्योराण कालेंजो की गवर्निंगबाडी का चुनाव करवाने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे है और संस्था व समाज में भ्रान्तियां फैलाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि डा. वीरेन्द्र सिन्धु संस्था का कार्यभार लिखित रूप में वर्तमान गवर्निंगबाडी को सौंपकर कार्यभार मुक्त हो चुके है अब वे संस्था के लिए पूर्व-प्रशासक है। इसी तरह डा.महेन्द्र सिंह श्योराण को वैश्य एजुकेशन सोसायटी की गवर्निंगबाडी चुनाव -2022 करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। सोसायटी का चुनाव करवाकर वे अपनी जिम्मेवारी पूर्ण कर चुके है तथा वर्तमान में वे वैश्य एजुकेशन सोसायटी के निर्वाचन अधिकारी अथवा अन्य किसी भी पद पर नही है। संवैधानिक एवं कानूनी तौर पर उनके पास कोई दायित्व नही है।
महासचिव ने बताया कि हम सभी पदाधिकारियों को समाज के लगभग 25000 आजीवन सदस्यों एवं 105 कालिजियम सदस्यों ने चुनकर भेजा है और हम सभी एकजुट होकर संस्था की तरक्की एवं उन्नति के लिए कार्य कर है और चुनाव या अन्य जो भी कार्यवाही करने की जिम्मेवारी गवर्निंगबाडी द्वारा पूर्ण की जाएगी।