

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद। गरिमा गार्डन कॉलोनी में शालीमार सिटी सोसाइटी में एक बिल्डर द्वारा की जा रही खुदाई के कारण गरिमा गार्डन एफ ब्लॉक के कई मकानों की नींव खाली हो गई है। इसके चलते एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया तथा इसके अलावा करीब आधा दर्जन मकानों में गहरी दरारें पड़ गई हैं।
जानकारी के अनुसार शालीमार सिटी सोसाइटी में आराध्यम बिल्डर निर्माण कार्य करा रहा है इसके चलते बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। वेसमेंट की खुदाई के कारण सोसाइटी के पास ब्लाक एफ 298 गरिमा गार्डन कॉलोनी के करीब आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गई तथा एक तीन मंजिला मकान भर भरा कर धराशाई हो गया।
तीन मंजिला मकान कारपेंटर शकील सैफी का है। मकान गिरने से घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोग जब शिकायत को लेकर पुलिस चौकी सिकंदरपुर पर गए तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जिलाधिकारी के यहां शिकायत करने की बात कही है ।
इस संबंध में एसएचओ टीला मोड़ ने बताया कि अराध्यम बिल्डर भवन निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई कर रहा है उसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह ने बताया कि एक मकान गिर गया है दो मकानों की जर्जर हालत है हमने परिवार को रहने की व्यवस्था कर दी है। जिसने भी बेसमेंट की खुदाई की है उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर बिल्डर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पूनम मिश्रा क्षेत्रीय अधिकारी साहिबाबाद
