भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ गोमहोत्सव एवं गोपूजन, लाइव कैमरे सिस्टम से लैस हुई ब्रह्मदत्त गोशाला

भास्कर समाचार सेवा

बदायूं ।  दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद् ब्रह्मदत्त गोशाला में नवम गोमहोत्सव एवं गोपूजन कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में गायों पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों गोप्रेमियों ने सामूहिक गोपूजन एवं गोआरती की। श्रीधाम वृंदावन से पधारीं प्रख्यात कथावाचिका राध्या भारद्वाज ने गो महिमा सुनाते हुए कहा कि शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय को ही पृथ्वी पर भेजा था। सभी जानवरों में मात्र गाय ही ऐसा जानवर है जो माँ शब्द का उच्चारण करता है, इसलिए माना जाता है कि मां शब्द की उत्पत्ति भी गौवंश से हुई है। महोत्सव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम भारत यादव ने कहा कि ब्रह्मदत्त गोशाला गायों का तीर्थ बन गयी है। चारों तरफ गाय देखकर मन को बहुत प्रसन्नता होती है। आयकर अधिकारी शुक्ला जी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भारतीय ने कहा कि गोसेवा सबसे बड़ी सेवा है।हिंदू धर्म में गाय का महत्व सबसे ज्यादा है। लगभग सभी हिंदू परिवार अपने घरों में गाय पालते हैं। कई पवित्र उत्सव और त्योहारों के दौरान गाय का दूध भगवान को दिया जाता है जिसे भगवान के मूर्ति के अभिषेक करने के लिए उपयोग होता है। नगरपालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल ने कहा कि गोशाला में पल रही बेसहारा गायों को गोद लेकर पुण्य प्राप्त करें। किंगवन हेल्थ केयर के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि गाय की रोटी हर घर में निकालनी चाहिए। गोग्रास की परम्परा से हमारी गायें सुरक्षित रहेंगी। कार्यक्रम में गोशाला के सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया। संचालन रविंद्रमोहन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास ऋषिराज भी गोपाष्टमी पर ब्रह्मदत्त गोशाला आये। उन्होंने गोशाला में भ्रमण किया और गायों को गुड़ भी खिलाया। गायों की व्यवस्थाएं देखकर सीडीओ  प्रभावित हुए। उनके साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ए. के.जादौन भी उपस्थित रहे। यूथ डांस विला ने गायों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये| इस अवसर पर गोशाला लाइव सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया| ब्रह्मदत्त गोशाला अब 24 घण्टे सबके मोबाइल पर दिखती रहेगी। इसके लाइव सिस्टम का मंचासीन अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया, साथ ही सबमर्सिबल पम्प का भी उद्घाटन किया गया|कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों गोप्रेमियों द्वारा सामूहिक आरती की गयी| गोमहोत्सव में गोशाला के प्रभारी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रभारी सचिव संजीव प्रकाश, ऑडिटर अजय के गुप्ता, कोषाध्यक्ष विश्वप्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य दीपक रस्तोगी के अलावा कुलदीप गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता, विनोदपाल सिंह, दीपक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, उमेश रस्तोगी, शैलेन्द्र प्रकाश, सुरेश चंद्र भारद्वाज, आयुष अग्रवाल, उमंग गुप्ता, यशस्वी गुप्ता, प्रदीप कुमार मिश्रज़  सन्त गुप्ता आदि सैकड़ोंगोप्रेमी उपस्थित रहे।