कार्तिक स्नान मेले की तैयारियां शुरू, डीएम- एसएसपी ने ली बैठक

तहसील सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

अनूपशहर। आगामी कार्तिक स्नान मेले को लेकर तहसील सभागार में मंगलवार को डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिला मुख्यालय से आये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों के साथ विचार करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मेले के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। एसएसपी ने पुलिस को मेले की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिए। डीएम ने इस मौके पर मेला शुरू होने से पहले अनूपशहर आने-जाने वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। मेले में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, अनूपशहर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक राहुल यादव, सीओ अनूपशहर अन्विता उपाध्याय, सीओ स्याना वन्दना शर्मा, एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बुलंदशहर सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इस बार अधिक होगी सफसी कर्मचारियों की संख्या
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को मेले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मेले में प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।