नागरिक सम्मान के साथ एकता दिवस अभियान का समापन

भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। सामाजिक एकता और सौहार्द बनाने में योगदान देने वाले पूरे जिले से चुने गए पुलिसकर्मियों, चौकीदारों, नागरिकों के सम्मान के साथ ही बुलंदशहर में चल रहे तीन दिवसीय जनसंपर्क एवं जागरुकता अभियान का समापन हो गया।
नुमाइश मैदान स्थित बरन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर प्रदीप कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। केंद्रीय संचार ब्यूरो अलीगढ़ की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के आखिरी दिन जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मोदी सरकार सरदार पटेल के योगदान को जन–जन तक पहुंचाना चाहती है। यही वजह है कि बुलंदशहर जिले में भारत सरकार की तरफ से तीन दिन तक एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कुछ बदमाश लोग हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में अपनी एकता को बनाए रखना ही सरदार पटेल को असली श्रद्धांजलि होगी। मुख्य मंच पर जिले के विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि तीनों दिन हजारों की संख्या में लोग चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम देखने पहुंचे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में सहयोग के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ सहित जिले के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग दिया।