
निर्माण कार्य सहित सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का जाना हाल
भास्कर समाचार सेवा
बिलासपुर/रामपुर। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल द्वारा विकास खण्ड बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनकरा, ग्राम पंचायत सिकरौरा एवं ग्राम पंचायत खेमरी के राजस्व ग्राम पिपलिया नाव में खेल मैदान के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत मनकरा के निरीक्षण के दौरान रामपुर -बिलासपुर नेशनल हाई-वे के किनारे ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक बड़ा एवं यू लम्बाई में अमृत सरोवर निर्माणाधीन है। मौके पर सरोवर के किनारों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां पायी गयी तथा बीच में काफी ऊचाई में खाली स्थान पर बड़े पेड खड़े है, जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि इस कार्य को मनरेगा के पक्के कार्यों में शामिल करते हुए आर्कीटेक्चर से डिजाइन तैयार कराकर उसके अनुसार निर्माण कराकर आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराया जाये। ग्राम पंचायत सिकरौरा में सविलिंयन विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत कुल 82 बच्चों में से 66 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय के एक कक्ष में 03 कक्षाओं के बच्चों को एक साथ बिठाया गया है। अध्यापिका द्वारा बताया गया कि कक्षों की संख्या कम होने के कारण ऐसा किया गया है। परिसर में बने सामुदायिक भवन के कक्षों में कक्षावार बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए। उन्होंने कक्षा 06 की एक बालिका से डॉग की स्पेलिंग पूछी गयी जो नहीं बता सकी अर्थात विद्यालय में शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा का स्तर खराब पाया गया। उन्होंने उपस्थित शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि शिक्षा के स्तर में तत्काल सुधार लाएं। विद्यालय के बालक-बालिका शौचालय के सामने पानी भराव तथा पुराने बने इन्सीनरेटर में कचरा भरा पाया गया, जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि सम्बन्धित ठेकेदार को तत्काल बुलाकर शौचालय के सामने स्थल को समतल कराकर ठीक कराया जाय तथा इन्सीनरेटर के कचरा को तत्काल साफ कराकर सफाई कर्मचारी को कड़ी चेतावनी जारी की जाये। विद्यालय में स्मार्ट क्लास तैयार किया गया है जिसमें प्रोजेक्टर लगा है परन्तु वाई-फाई कनेक्शन अभी तक पंचायत सचिव द्वारा नहीं कराया गया जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सचिव को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित दिव्यांग बृजलाल का आवास देखा गया जो पात्र पाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत योगेश कुमार होरी लाल का आवास भी उन्होंने देखा। इनको प्रथम किस्त में रूपए 40000 मिला है। मौके पर यह अपना पुराना कच्चा घर तोडते मिले क्योंकि इसी स्थान पर लाभान्वित होकर वे पक्का घर बनायेंगे। विद्यालय परिसर में बने आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के समय 11ः45 बजे कोई बच्चा उपलब्ध नहीं पाया गया। आंगनवाड़ी द्वारा जल्दी छुट्टी कर दी गई। भवन की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए कि भवन की शीघ्र मरम्मत एवं रंगाई-पुताई करायी जाये। ग्राम पंचायत खेमरी के राजस्व ग्राम पिपलिया नाव के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि ग्राम पंचायत में एक बड़ा खेल का मैदान बनाया गया है। साफ-सफाई ठीक पायी गई। इसी परिसर में कक्ष 01 से 08 तक संविलिंयन विद्यालय, पिपलिया नाव संचालित है। खेल के मैदान में बैडमिन्टन कोट, बॉलीवॉल कोट आदि बनाए गए है। बास्केट बाल कोट, क्रिकेट पिच और बनाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में कुल 53 बच्चे पंजीकृत है जिनमें 34 छात्र उपस्थित पाए गए। कुल तैनात 06 अध्यापकों में से 04 अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय के बरामदा में टाइल्स लगाए गई है, अभी कक्षों में नहीं लगी है जिसके लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए।
इसी परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र बना है। केन्द्र पर मात्र 10 बच्चे पंजीकृत है। केन्द्र की बाहरी ओर से रंगाई-पुताई ठीक प्रकार की गई है परन्तु अन्दर स्थिति ठीक नहीं है, जिसपर उन्होंने पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर कक्ष की मरम्मत और टाइलीकरण कराकर दीवारों पर बॉल पेंटिंग करायी जाये। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी बिलासपुर उपस्थित थे।