अधिवक्ता एसोसिएशन सहारनपुर के वार्षिक चुनाव पर आयोजित की गई बैठक

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन सहारनपुर के वार्षिक चुनाव 2022-23 माह दिसम्बर 2022 को सम्पन्न होने है इस विषय पर एक आवश्यक बैठक स्व0 बाबू जयकृत सिंह एडवोकेट के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक में स्व० बाबू जयकृत सिंह एड० के सुपुत्र आदित्य सिंह पूर्व महासचिव} ने बताया कि विगत वर्ष प्रगतिशील अधिवक्ता मंच व प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच ने आपस में साझा उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे जिनमे से अध्यक्ष पद का चुनाव हमारा साझा उम्मीदवार जीत गया था। इस वर्ष का चुनाव प्रगतिशील अधिवक्ता मंच अकेला लडेगा तथा प्रत्येक पद पर उम्मीदवार चुनाव मैदान मे उतारे जायेंगे। उन्होने बताया कि उनके पिता स्व० बाबू जयकृत सिंह, स्व० श्री अशोक गुप्ता, स्व० ईश्वर कुमार कौशिक व शम्भू सिंह वर्मा ने मिल कर प्रगतिशील अधिवक्त मंच की स्थापना की थी ये मंच अधिवक्ताओं के हितों के लिए बनाया गया था इसमें सभी ऐसे अधिवक्ता सम्मिलित है जो केवल विधि व्यवसाय करते हैं। बैठक में कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित आये जिन्होने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि आगामी चुनाव प्रगतिशील अधिवक्ता मंच अकेले अपने दम पर लडकेगा इसमें किसी अन्य के साथ मिल कर कोई साझा उम्मीदवार नही उतारा जायेगा। इस प्रस्ताव का बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यो ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया तथा आश्वासन दिया कि सभी अधिवक्ता आगामी चुनाव में अधिवक्ता हितों के लिए ही कार्य करेंगे और जो लोग जाति- पांति धर्म के आधार पर अधिवक्ताओं को बांटने का काम कर रहे है तथा साथ ही साथ न्यायालय परिसर मे दलाली परम्परा को बढावा दे रहे है ऐसे उन चन्द लोगो का घोर विरोध किया जायेगा क्योंकि अधिवक्ता व्यवसाय समाज का सर्वोच्च व्यवसाय है जो गरीबों को न्याय दिलाने का काम करता है। बैठक में इस हेतु सभी लोगो ने मजबूती के साथ चुनाव लडने की कसम खाई तथा आश्वास दिया कि प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के बैनर तले अकेले ही चुनाव लड़ हम सभी अपने प्रत्याशियों को विजयी बनायेंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र दीक्षित, आदित्य अंगीरस, पूर्व महासचिव रविश माहेश्वरी, आशुतोष गुप्ता, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, के साथ साथ वरिष्ठ अधिवक्ता हंस पुण्डीर, धर्मवीर पुण्डीर पूर्व डी.जी.सी, सुखपाल सिंह पंवार, प्रदीप सैनी, प्रणय आदियान, अजय शर्मा, राजकुमार राणा, सुरेन्द्र पुण्डीर, अरविन्द रोड, अनुज चौधरी, संजय कुमार पाल, सतेन्द्र तोमर, जसबीर सिंह, सूरज कन्नोजिया, अमित मेहरा आदि अधिवक्ताओं पुण्डर ने बैठक की गरिमा को बढाया। अंत में आदित्य सिंह एडवोकेट ने बताया कि शीघ्र ही सभी अधिवक्ताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई जिसमें चुनाव की रूप रेखा तैयार की जायेगी।