
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। क्षेत्र के गांव गेसूपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के मैदान पर शिशु और बाल वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा ऊंची कूद,लंबी कूद ,गोला फेंक, रिले रेस बाधा रेस समेतअन्य कई प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियो एसडीएम राकेश सिंह,अरूण लाट, महात्मा इंटर कॉलेज के पदम सिंह, योगेंद्र सिंह ,प्रदेश निरीक्षक कमल कुमार, रमेश चंद्र पांडे, पिंकी बोहरा आकाश लाला द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान एस डी एम राकेश कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में हिस्सा लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही नौकरी के समय भी खेलकूद में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को विशेष लाभ भी मिलता है। मंच का संचालन रविंदर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति की ओर से अमित, डाक्टर सुभाष गर्ग, नरेश अग्रवाल ,प्रशांत चौधरी, शिवम अवस्थी, मुकेश मास्टर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।