शहजाद अंसारी
बिजनौर। अवैध सबंधों के शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर हथौड़े का वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल महिला की उपचार के लिये बिजनौर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार
नहटौर थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के रहने वाले साजिद ने थाना नहटौर क्षेत्र के गाँव बैरमनगर में मकान बनाया है। प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह के अनुसार साजिद को अपनी पत्नी ताहिरा खातून पर किसी के साथ अवैघ सबंध होने का शक था। बुधवार की रात पति पत्नी मे इसी बात को लेकर कुछ तकरार हुई। इसी तकरार ने आक्रामक रूप ले लिया और साजिद ने ताहिरा खातून के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। हथौड़े का घातक प्रहार होने से ताहिरा गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
ताहिरा को सीएचसी नहटौर ले जाया गया। जहाँ से उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया परन्तु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख साजिद ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटना की जानकारी लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।