लापरवाही: लाखों की कीमत से बने शौचालय पर लगा ताला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/लावड़। लावड़-मसूरी रोड स्थित सब्जी मंडी में नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की कीमत से बने शौचालय पर हमेशा ताला लगा रहता है। बताया जाता है, सालों बीतने के बाद भी ये सार्वजनिक शौचालय आज तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस शौचालय को बनाने में लाखों रुपए दर्शाए गए लेकिन, आज तक इसका ताला भी नहीं खुला। इसके चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

सैनी चौराहे पर बने शौचालय पर भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है। दूसरी ओर, नगर पंचायत द्वारा कस्बे में लगभग लाखों रुपए की कीमत दर्शाकर फ्रीजर लगवाए गए थे लेकिन, पूरे कस्बे में एक भी फ्रीजर ऐसा नहीं है, जिससे आम जनता पानी पी सके, यहां फ्रीजर के नाम पर चौराहे पर केवल खाली बॉडी रखी हुई है, बाकी सब गायब है। कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय द्वारा शौचालय हो या फ्रीजर कोई भी चालू नहीं है। लावड़ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह का कहना है, लावड़ में उनके आने से पहले ही शौचालय बना हुआ था लेकिन, शौचालय का गड्ढा तालाब से ज्वॉइंट होने के कारण गंदगी होती थी, इसके कारण एक-डेढ़ साल से इसको बंद करा दिया गया। इंजीनियर को बुलाकर इसको ठीक कराने की कोशिश की जाएगी, अन्यथा कोई और दूसरी जगह चिन्हित कर शौचालय बनवा दिया जाएगा।