गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता नेबताया कि 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाएगा।इस मौके पर जिला एमएमजी अस्पताल में रक्तदान शिविरका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की हैकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और पुण्य कमाएं।सीएमओ ने कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर रहताहै और हार्ट अटैक की आशंका भी काफी कम हो जाती है।सीएमओ रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष औरजिलाधिकारी अध्यक्ष होते हैं। उत्तर प्रदेश में सोसाइटी की75 जिला एवं एक उप जिला शाखा है।
जिले में सोसाइटी की सचिव डॉ किरण गर्ग ने बताया कि रक्तदान की प्रति लोगों को जागरूक करने के लिएजनपद में पम्फलेट बांटे जा रहे हैं, इसके अलावा 7 मईको वेब सिटी स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंगकॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जाएगा। रक्तदानके प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयासकिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदानके लिए आगे आएं। इससे वे खुद भी स्वस्थ रहेंगे औरजरूरतमंदों की मदद भी कर सकेंगे।
आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है किरक्तदान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमज़ोरपड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बनारहता है, जबकि ऐसा कतई नहीं है।
डॉ किरण गर्ग ने बताया कि विश्व रेड क्रॉस दिवस प्रति वर्ष8 मई को मनाया जाता है। दरअसल इस दिन सर जीनहेनरी ड्यूनोट का जन्मदिवस होता है। हेनरी ड्यूनोट ने1863 में जिनेवा के चार नागरिकों की मदद से एक कमेटीकी स्थापना की जो बाद में रेड क्रॉस अंतर राष्ट्रीय समितिके नाम से जानी गयी। रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापनामानव सेवा, जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करनेके उद्देश्य से की गई थी। अब यह सोसाइटी मातृ एवं शिशुकल्याण कार्यक्रम चलाती है और उनके उपचार कीव्यवस्था करती है। बच्चों का टीकाकरण, रक्तदान का प्रचारप्रसार करना, समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजनकरना, नेत्रदान और देहदान का प्रचार प्रसार करना,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना और अपनेसदस्यों का निरंतर विस्तार करना आदि रेड क्रॉस सोसाइटीके कार्यों में आता है।
रक्तदान करने के फायदे :
· हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं।
· वजन कम करने में मदद मिलती है।
· शरीर में एनर्जी आती है।
· लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।
· आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दीबनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है।
· डेढ़ पाव खून का दान करने से केवल 650 कैलोरीकम होती हैं।
रक्तदान से पहले रखें इन बातों का ध्यान :
1. रक्तदान 18 साल की उम्र के बादही करें।
2. रक्तदाता का वज़न 45 से 50किलोग्राम से कम नहो।
3. खून देने से 24 घंटे पहले से हीशराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवनना करें।
4. खुद की मेडिकल जांच के बाद हीरक्तदान करें और डॉक्टर को सुनिश्चितकरें कि आपको कोई बीमारी ना हो।
5. खून के दान करने से पहले अच्छीनींद लें।
6. शरीर में आइरन कि मात्रा भरपूररखें। इसके लिए दान से पहले खाने मेंमछली, बीन्स, पालक, किशमिश याफिर कोई भी आइरन से भरपूर चीज़ेंखाएं।