
नोएडा । नोएडा सेक्टर-135 स्थित एको फार्म हाउस को रविवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिस की स्पेशल टीम के साथ छापा मारकर 192 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक वहां आबकारी विभाग की अनुमति के बिना भारी मात्रा में नशा परोसा जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ लड़कियां नाबालिग भी हैं, जो दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। गिरफ्तार हुए सारे लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हैं। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष है।
पुलिस ने पार्टी का आयोजन करने वाले पांच आरोपितों दिल्ली निवासी अमित त्यागी (28 वर्ष), अदनान (27 वर्ष), पंकज शर्मा (29 वर्ष), बालेश कोहली (25 वर्ष) और गाजियाबाद निवासी कपिल सिंह भाटी को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने रविवार को बताया कि बीती देर रात एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 में अवैध रूप से रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी। इस पर एक स्पेशल टीम गठित कर एको फार्म हाउस में रेड मारकर नशा करते 161 युवक और 31 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

बताते चले नोएडा सेक्टर-135 स्थित एको फार्म हाउस में रात भर चलने वाली रेव पार्टी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने शबाव पर जाने वाली थी। माहौल में नशा ही नशा घुला हुआ था। शैंपेन की बोतलें खोली जा रही थीं और लड़कों के साथ लड़कियां टेबलों पर सेट हो रही थीं। भड़कीली ड्रेस और आंखों में नशा लिए कॉलगर्ल्स भी इधर से उधर घूम रही थीं। ऐसे में पुलिस के कुछ लोगों ने छिपकर मोबाइल कैमरे से ये सेंशेनल वीडियो कैप्चर कर लिया जिसमें रेव पार्टी की हकीकत दर्ज हो रही थी। देखें उसी वीडियो से निकाली गईं तस्वीरें जो रेव पार्टी की हकीकत बयां कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले शनिवार देर रात रेड के लिए नोएडा के पुलिस अफसर ने ऐसा प्लान बनाया की पार्टी आर्गेनाइज करने वाले फार्म हाउस के मालिक और पुलिस विभाग में फैले उनके मुखबिरों को भी भनक नहीं लगी. रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने नई रणनीति बनाई। रेड से पहले पुलिस की एक टीम को पार्टी में शामिल करवाया गया। पुलिस टीम ने पार्टी में चल रही तमाम अय्याशियों का वीडियो बनाया और उसके बाद देर रात एसएसपी ने भारी भरकम पुलिस के साथ छापा मार कर सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का किया प्रचार-प्रसार
एसएसपी के मुताबिक चार मई को आयोजित इस रेव पार्टी के बारे में फेसबुक और इंस्टाग्राम से लोगों को बताया था। लड़कियों के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया था लेकिन लड़कों के लिए प्रवेश शुल्क दस हजार रुपये था। उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टी इस फार्म हाउस में पहले भी कई बार की जा चुकी है।

लड़कियों को 1000 रुपये प्रति पार्टी के रूप में हायर करते थे आयोजक
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि फार्म हाउस का मालिक अमित त्यागी है। वह बाकी के चार आरोपितों के साथ मिलकर पार्टी आयोजित करता था। वह पार्टी में आए लोगों के मनोरंजन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लड़कियों को 1000 रुपये प्रति पार्टी के लिए हायर करता था और सभी टेबल पर अलग-अलग लड़कियों को रखता था। वैभव कृष्ण ने बताया कि क्लाइंट द्वारा जितने पैसे लड़कियों पर उड़ाए जाते थे। उसका दस प्रतिशत लड़कियों को दिया जाता था। कुल आठ लड़कियां इस पार्टी इंटरटेनर के रूप में थीं।

एक्सप्रेस वे कोतवाली की मिलीभगत से चलता था रेव पार्टी
एसएसपी ने कहा कि रेव पार्टी के आयोजन की सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस को छापे में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि हमें सूचना मिली थी कि यह पार्टी पुलिस के संरक्षण में आयोजित की जाती थी। एसएसपी ने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है। अगर कोई पुलिस अधिकारी इसमें शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चलने की भी जांच की जा रही है।
पुलिस रेव पार्टी के पांचों संचालकों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधा सिंह ने बताया कि एको फार्म हाउस से भारी मात्रा में हुक्के, शराब की बोतलें (दिल्ली में बिक्री हेतु), डीजे सिस्टम, लैपटॉप, 40 कार, छह मोटर साइकिलें बरामद की गईं हैं।