शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने प्रभागीय वनाधिकारी/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा लाभित वर्ष 2019 में 22 करोड़ वृक्षारोपण अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर माअक्रो प्लान का निरूपण किया जाना है। साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के जो लक्ष्य दिये गये हैं, वे जिले के आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु समय से रणनीति तैयार कर वृक्षारेपण समिति समस्त विभागों के निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समय-समय पर समीक्षा बैठक कर वृक्षारोपण से सम्बन्धित तैयारियों एवं प्रगति का अनुश्रवण कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित 15 अगस्त, 2019 को एक ही दिन में समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा जन सहभागिता से वृक्षारेपण का अभियान चलाकर वृहद स्तर पर 11 करोड़ पौधों का रोपण कार्य किया जायेगा।
उन्होनें उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण, एक व्यक्ति-एक वृक्ष की अवधारणा के अनुसार वृक्षारोपण, प्रत्येक नगर पंचायत व नगर पालिका नगर निगम में वृक्षारोपण, सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण, समस्त कालेज/स्कूल व कार्यालय परिसर में विधार्थियों द्वारा वृक्षारोपण तथा स्कूल/कालेजों के ईको क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण कायों का प्रचार-प्रसार एवं वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि वृक्षारापण अभियान में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न दावेदारों द्वारा आवेदन अपलोड करने हेतु सूचना विभाग द्वारा एक पोर्टल विकसित किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों पर प्रदेश में उत्कृष्ट जनपद, मण्डल, जन सामान्य व जनप्रतिनिधि कुल चार वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु सूचना एवं जन साम्पर्क विभाग द्वारा चयन किया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौज्ूद थे।