विकास के लिए डिंपल करें सहयोग- अखिलेश यादव

कुरावली में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

भास्कर समाचार सेवा

कुरावली/मैनपुरी। मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव के लेकर कुरावली नगर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दर्जनों की संख्या में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विकास के नाम पर डिंपल का सहयोग दिए जाने की अपील की। सोमवार को नगर में गेलानाथ पुल, चुनाव कार्यालय के सामने, विद्या पैलेस के सामने अंसारी टेंट हाउस, सतीश मार्केट, ग्राम लखौरा, गंगा जमुनी, खिरिया पीपर, पहाड़पुर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा शासनकाल में जितना विकास हुआ है उतना भाजपा ने 6 साल बीतने के बाद भी नहीं कराया है। प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने विकास के नाम पर प्रत्याशी डिंपल यादव का सहयोग किए जाने की अपील की। घिरोर रोड स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश यादव के आवास पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के लिये वोट मांगे और कहा कि नेता जी की गैरमौजूदगी में चुनाव हो रहा है। बीजेपी के लोग अधिकारियों से वोट मांग रहे है। आप लोगो को डराया धमकाया जाएगा । मैनपुरी का विकास समाजवादी पार्टी ने किया है।

बिजली घर बनवाये और न जाने कितनी पुल सड़कें बनवाई, कन्या धन योजना, समाजवादी पेंशन योजना वेरोजगारी भत्ता सहित अनेक योजनाएं लागू की। भाजपा सरकार ने बिजली के बिल बढ़ा दिए। किसानों की बिजली काटी जा रही है। एम्बुलेंस दी, डायल 100 दी। इस सरकार ने 100 डायल का नम्बर बदलकर 112 कर दिया, तो 112 पर तैनात पुलिस ने रेट बढ़ा दिये। नुक्कड़ सभा के दौरान सपा नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रिजवान कुरेशी द्वारा अखिलेश यादव को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डॉ मुन्ने खां, रामलड़ैते गुप्ता, हाजी मो रिजवान कुरैशी, छुट्टन अंसारी, अमृता गुप्ता, सतीश यादव, असद खा, अमरदीप वाल्मीकि, राजेश जैन सहित दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहे।