कैलाशपुर के मिट विक्रेता पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता ने लगाए जान से मारने की धमकी के आरोप

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। कैलाशपुर के मीट विक्रेता द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने व छोरी से गर्दन उड़ा देने की धमकी से खफा बजरंग दल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर मामले की एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो कैलाशपुरी स्थित शत्रुघ्न पूरी कॉलोनी के हिंदू परिवार वहां से पलायन कर देंगे।
रविवार शाम बजरंग दल कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और थाने में काफी संख्या में इकट्ठा होकर बजरंग दल के कार्यकर्ता को कैलाशपुर निवासी मीट विक्रेता द्वारा दी गयी धमकी के विरोध में नारेबाजी की और मामले की एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मीट विक्रेता द्वारा दी धमकी से पीड़ित बजरंग दल के जिला सहमंत्री अभिषेक पंडित ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 1 सप्ताह पूर्व कैलाशपुर के मंगलसेन कॉलोनी से गोवंश के कुछ अवशेष मिले थे जिन्हें कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संदेह के आधार पर कुछ गौ तस्करों के विरुद्ध तहरीर दी थी उन्होंने बताया कि रविवार को भी किसी कार्य से कैलाशपुर गए तो दी गई तहरीर से गुस्साए कैलाशपुर निवासी नौशाद उर्फ डोसा नहीं उन्हें रास्ते में पकड़ लिया और खींचकर अपनी मीट की दुकान में ले आए जहां पर गर्दन पर छुरी रखते हुए धमकी देते हुए कहा कि इस प्रकार की शिकायत करना बंद कर दें अन्यथा सही नहीं होगा। इस मामले पर बजरंग दल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में इकट्ठा होकर मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेने और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। संगठन के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सत्रोहन पूरी के सभी हिंदू परिवार कॉलोनी से पलायन को मजबूर होंगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की धूमल कार्यशैली के चलते क्षेत्र में गौ तस्करों के हौसले बुलंद है हंगामा करने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक सागर भारद्वाज जिला मंत्री अनुज जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार, विभाग संयोजक शक्ति राणा भाजपा नेता कुलवीर गाना भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गुप्ता रमन वर्मा रामकुमार राणा अमित कुमार दुष्यंत यादव आदि शामिल रहे। थाना प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता आए थे उन्हें एक व्यक्ति पर अपहरण का वह जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन