
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। जटपुरा मुस्सेपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक सामान्य (आम) सभा में चेयरपर्सन सनोज देवी ने कहा कि उनकी ओर से समिति से जुड़े सभी किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिलाया जाएगा। जटपुरा-मुस्सेपुर साधन सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा में उनहोंने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों को समय पर उर्वरक, बीज व फसली ऋण उपलब्ध कराना है। यह कार्य सहकारिता विभाग पूरे मनोयोग से कर रहा है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरककार अनेक योजनाएं बनाकर जनहित के कार्य कर रही है। सरकारें निरंतर किसान हित में बी विभिन्न योजनाएं चला रही है। चेयरपर्सन सनोज देवी ने किसानों से अपील कर कहा कि किसान भी सहकारिता के नियमों का पालन करते हुए समय से अपने ऋण का भुगतान करें। समिति सचिव ने समिति के लाभ हानि, सरकार की योजनाओं, किसानों को दी जा रही सुविधाओं, फसली ऋण, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकारें किसानों के हित में समय से सस्ती दर पर उर्वरक, कीटनाशक, उन्नत किस्म के बीज एवं फसली ऋण उपलब्ध करा रही है। कहा कि समिति में किसानों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आम सभा में समिति भवन की मरम्मत कराने, समिति की चारदीवारी कराने, समिति में अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने, सदस्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने, समिति को प्रदेश सरकार से दिए जाने वाले लाभांश को वितरित किए जाने के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुए। साथ ही बैठक में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष समिति का लाभ प्रतिशत कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति के कर्मचारियों से समिति का लाभ प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। आमसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य नरपाल सिंह एवं संचालन समिति के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार ने किया। बैठक में लल्लू सिंह बौद्ध, ग्राम प्रधान दलीप कुमार, घसीटा सिंह, रघुवीर सिंह, संजीव गुर्जर, सतपाल सिंह, सुमित गुर्जर, नरपाल सिंह, होरी सिंह, कुलबीर सिंह, शिवराज सिंह, सुरेश सिंह, दिले राम सिंह, तारा सिंह, चौधरी ईशम सिंह, बलवीर सिंह, खूब सिंह, राहुल कुमार अनिल कुमार, मौहम्मद यामीन, रविंद्र सिंह, अंकित कुमार, नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य किसानों ने भाग लिया।