
ढाबे के दो कर्मचारी घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। एनएच 91 स्थित ढाबे पर अज्ञात लोगों द्वारा गल्ले से रुपए चुराने का विरोध करना ढाबे मालिक को भारी पड़ गया।अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ पथराव करते हुए गल्ले से हजारों रुपए चोरी कर लिए।
तहरीर के अनुसार पवन सिंह पुत्र हरिचंद निवासी गांव शामली का nh91 स्थित वेयर हाउस के सामने गुरु नानक ढाबा है जिस पर बीती रात्रि लगभग 9:00 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काला पीर गोरखीकी आवादी की तरफ से आए और प्रार्थी के भाई चमन जो की ढाबे पर कन्फेक्शनरी की दुकान करते हैं कि दुकान में घुस आए और गल्ले में रखे रुपए चुराने लगे जिसका विरोध चमन ने किया तो गाली गलौज करने लगे शोर शराबा सुन पवन भी मौके पर पहुंचा तो आरोपियों द्वारा उसके साथ भी गाली गलौज की मारपीट की और हाथ में लाठी डंडे लिए हुए लोगों ने ढाबे पर तोड़फोड़ शुरू करते हुए पथराव कर दिया जिसके चलते वहां पर मौजूद 2 कर्मचारी हरीश पुत्र पवन वह सोनू राणा पुत्र खुशी भी घायल हो गए इस दौरान वहां पर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पवन सिंह पुत्र हरिश्चंद्र की तहरीर पर तीन नामजद समेत 1520 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।