
भास्कर समाचार सेवा
चांदपुर। थाना शिवाला कला क्षेत्र में दो वाहनों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई मृतक लग्न समारोह में शामिल होने ग्राम इस्माइलपुर आया था जब वह देर शाम अपने घर वापस जा रहा था तब उसकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों शांत कर जाम खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
तहसील चांदपुर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में लग्न समारोह में शामिल होने आए गांव गल्ला खेड़ी निवासी महिपाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कल देर शाम इस्माइलपुर से अपने गांव गल्ला खेड़ी वापस जा रहा था तभी सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार रोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर सुनकर युवक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए गुस्साए युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाना शिवाला कला रोड पर जाम लगा दिया लोग घंटो तक हाथों मे डंडे लेकर इकट्ठा रहे सूचना पाकर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया व एस पी ग्रामीण राम अर्ज तथा कई थानों की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया