
नितिन जैन चैप्टर चैयरमेन अमित अमित कौशल बने सेक्रेटरी
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीयो का प्रतिनिधित्व करने वाली औद्योगिक एसोसिएशन के सत्र 2022-23 हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ।इससे पूर्व एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने चैप्टर के चेयरमैन पद पर नितिन जैन मैसर्स पिडिलाइट को इस सत्र हेतु पुनः चेयरमैन मनोनीत किया । तदोपरांत चैप्टर चेयरमैन के अधिकारो का प्रयोग करते हुए अमित कौशल मैसर्स सीमेंट लि. को चैप्टर सेक्रेटरी विकास शर्मा मैसर्स सेलकॉम को वाईस चेयरमैन , अश्वनी अरोड़ा मैसर्स आई पी एल को सह सचिव एवं रजत राही मैसर्स कोठारी फ़रमेंटेशन लि. को कोषाध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सदस्यों के रूप में आर वी वर्मा मैसर्स प्रीमियर पालिफ़िल्म , पी के शर्मा मैसर्स ट्विन टेक इंडिया , अभिषेक मैसर्स ट्रॉपिकल, श्वेतांक सिन्हा मैसर्स अपोलो मैटेलेक्स, महेन्द्र सिंह मैसर्स अपोलो ट्यूब्स , एन के मिश्रा मैसर्स तिरूपति कंटेनर , चंदन गांगुली मैसर्स बर्जर पेंट्स को भी सदस्यता की शपथ दिलायी । बैठक में एसोसिएशन की रणनीति पर विचार कर वर्तमान सत्र में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण पर संपूर्ण सहयोग के साथ कार्य योजना के प्रति आश्वस्त किया ! एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यशैली पर अपना विश्वास एवं समर्थन व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएँ आभार प्रकट किया।