मदरसे की संगे बुनियादआगा शेख मेहदवीपुर ने रखी

नजीबाबाद।जोगीरमपुरी दरगाह रोड पर मदरसा जामिया जैनब की संगे बुनियाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला उल उजमा सैयद अली खामनाई के नुमाइंदे आगा शेख मेहदवीपुर के कर कमलों द्वारा रखी गई अलहादी शिक्षा जन कल्याण संस्था के संचालक मौलाना हामिद हसन मुर्तजा ने बताया कि यह मदरसा संस्थान के जेरे निगरानी बालिकाओं की बेहतर शिक्षा व सामाजिक सुधार व वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा दी जाती है मौलाना ने बताया कि अभी मदरसे में 33 लड़कियों की शिक्षा 5 शिक्षिका‌‌ओ द्वारा दी जा रही है जिनका रहने व खाने पीने का खर्च संस्था द्वारा वहन किया जा रहा है, फिलहाल मदरसा किराए की बिल्डिंग में चल रहा है आयतुल्लाह शेख मेहंदीपुर ने अपने भाषण में कहा कि एक पुरुष को पढ़ाना केवल एक व्यक्ति को पढ़ाना है जबकि एक बालिका को शिक्षित करना पूरे समाज को शिक्षित करना है अगर बालिका शिक्षित होगी तो वह एक अच्छी बेटी वह एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां बनेगी तथा समाज और देश को उन्नत बनाने में योगदान देगी आपने आगे कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करना एक नेक काम और इंसानियत को बेहतर बनाना है यदि परिवार की मुखिया शिक्षित होगी तभी देश और समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर मौलाना कमर हसनैन, दरगाह सचिव मोहम्मद अब्बास, सह सचिव कसीम अब्बास, पूर्व सचिव मिसाल मेहंदी, पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के मेंबर डॉक्टर गुलशन बिजनौरी, मौलाना जीशान, मौलाना सैयद मेहंदी ,मौलाना रोशन, मौलाना गाजी, मौलाना रोशन, मौलाना हसन अली, वकार आब्दी, प्रधान पति मोहम्मद हारून, शजर अब्बास , हाजी हनीफ आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन