नजीबाबाद।ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह, बीडीओ ज्योति चौधरी, एडीओ पंचायत राकेश कुमार की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के जीर्णोंधार कार्य का सर्वसम्मति से क्षेत्र पंचायत निधि से 10 लाख रुपये खर्च का प्रस्ताव पास हुआ। विकास योजनाओं में ग्राम पंचायत सचिवों और राशन वितरण व्यवस्था में पूर्ति कार्यालय की मनमानी से संबंधित कई मुद्दे उठे। ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ की उपस्थिति में पारित प्रस्तावों में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने, पंचायत सचिवों के रोस्टर के अनुरूप पंचायत सचिवालयों पर उपस्थित न रहने पर अनुपस्थिति का प्रमाण देने, पूर्ति विभाग द्वारा बीडीसी की प्रशासनिक समिति के संज्ञान में लाए बिना राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का निर्णय लिया गया। एक पंचायत सचिव पर ठेकेदारों का मनमाने ढंग से भुगतान मामले की जांच बीडीओ द्वारा कराने पर भी सहमति बनी। कई विकास प्रस्ताव पारित किए गए। ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों से विकास योजनाओं के पारदर्शी क्रियांवयन और विकास धनराशि के सदुपयोग की सलाह दी। एडीओ पंचायत राकेश कुमार, एडीओ कृषि श्याम सिंह, सीडीपीओ प्रेम प्रशांत, बीईओ प्रीति पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों से क्षेत्र पंचायत सदन को अवगत कराया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से ब्रजराज सिंह एड., कुलदीप ठाकुर, अंकुर गिरि, अमित कुमार, बलजीत सिंह, सविता सिंह, बबीता रानी, ग्राम प्रधानों की ओर से मो.अली, धारा सिंह, प्रशांत कुमार, सरदार नरवैल सिंह प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...