
बिजनौर ।नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि सॉलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट के अन्तर्गत कूड़ा निस्तारण हेतु जनपद की सभी नगरीय निकायों के पास अपनी भूमि होनी आवश्यक है। निकाय में जनसामान्य को जागरूक करते हुए प्रयास करके नगर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखी जाये। नगर के दुकानदारों, व्यापारीगणों तथा वाणिजिक संस्थान आदि को डस्टबिन का प्रयोग किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्ट्रीट वेण्डरों को पी.एम.स्वनिधि योजना का लाभ दिलाते हुए वेन्डिंग जोन में स्थापित किया जाये तथा स्ट्रीट वेण्डरों को अपने स्तर से अन्य आवश्यक सुविधाऐं भी नियमानुसार उपलब्ध करायी जायें। शासन द्वारा जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं पंचायत को प्रत्येक निकाय में एक वेण्डिंग जोन को मॉडल के रूप में विकसित करने, नगरीय क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराते हुए, समस्त आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराने, गौशालाओं में साफ-सफाई रकी व्यवस्था सुदृढ़ रखने, उनका सौन्दर्यीकरण कराने तथा जनसामान्य से जोड़ते हुए उन्हंे आत्मनिर्भर एवं उपयोगी बनाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं में गो के इतिहास एवं उपयोगिता विषयक गैलरी बनायी जाये, तथा विद्यालयों से सम्पर्क कर छात्र एवं छात्राओं को गौशाला का भ्रमण कराया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौबर एवं गोमूत्र का बर्मीकम्पोस्ट आदि बनाने में उपयोग करते हुए गौशालाओं की आय में वृद्धि की जाए।नामित नोडल अधिकारी द्वारा 15 दिवसीय “नगर सेवा पखवाड़ा“ अभियान की की गई समीक्षा इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने 16 से 30 नवम्बर,2022 तक जिले में चलाये जा रहे 15 दिवसीय “नगर सेवा पखवाड़ा“ अभियान के दौरान जिला बिजनौर की निकायों द्वारा कराये गये कार्याे के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा उन्होंने नोडल अधिकारी को “नगर सेवा पखवाड़ा” अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद बिजनौर के सीमा विस्तारित क्षेत्र, जिले की अन्य निकायों में विशेषतः डेंगू प्रभावी क्षेत्रों में साफ-सफाई, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल, ए०ई०एस० एवं जे०ई० एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम, जल निकासी की व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाना, डोर-टू-डोर कूडा कलक्शन, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की प्रगति से अवगत कराया गया।