खेत में गेहूं या गन्ने के अवशेष न जलाएं किसान, नष्ट होगी उर्वरा शक्ति

क़ुतुब अंसारी 
 महिला किसानों को वितरित किया वर्मी कंपोस्ट किट।  
मिहींपुरवा (बहराइच)- मिहींपुरवा ब्लाक सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका ग्रामीण मिशन के महिला किसानों की कार्यशाला व किट वितरण समारोह का आयोजन  हुआ। पाठशाला में महिला किसानों को खेत में गेहूं या गन्ने के अवशेष खेत में जलाने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि खेतों में अवशेष जलाने से उसकी उर्वरा शक्ति नष्ट होती है। पैदावार प्रभावित होती है।
उपायुक्त स्वत: रोजगार सुरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना मिहींपुरवा विकास खंड में संचालित हो रही है। उसी के तहत  ब्लॉक परिसर के आजीविका मिशन कार्यालय में महिला पाठशाला व वर्मी किट वितरण समारोह का आयोजना हुआ। महिला किसान पाठशाला का आयोजन सखी महिला संकुल संघ की ओर से आयोजित किया गया। पाठशाला में मुख्य रूप से जैविक सब्जियां एवं फलों के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को संबोधित करते हुए ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर साह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है कि आप सभी अपने घर के आसपास किचन गार्डन या प्रेरणा पोषण वाटिका बनाकर उसमें शुद्ध सब्जियां उगाएं। प्रतिदिन हरी सब्जियों का प्रयोग करें। इससे ताकि आर्थिक रूप से बचत एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ रहे। यंग प्रोफेशनल अनुज कुमार ने जैविक सब्जियां एवं फलों के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आलू में कार्बोहाइड्रेट होता है, जिससे पाचन तंत्र ठीक रहता है।
कच्चा प्याज ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है, एवं इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर का भी बचाव करने में सहायक हैं कच्चा प्याज खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। ब्लाक एंकर पर्सन ने कहा कि किसान खेतों में गन्ना व गेहूं के अवशेष न जलाएं। इससे खेत की उर्वरा शक्ति कम होती है। पैदावार भी प्रभावित होता है। अंत में महिला किसानों को स्वनिर्मित वर्मी कंपोस्ट किट वितरित किया गया। इस मौके पर विकास खंड प्रबंधक शिवकुमार गुप्ता, अनुराग पटेल, मनीष चंचल, कौशल विकास मिशन के जिला कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार सिंह,  समूह सखी, कृषि सखी की महिलाएं मौजूद रहीं।