
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित नई सब्जी मण्डी के निकट देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहगीरो की भीड जमा हो गई। सूचना पाकर क्राइम प्रभारी जोगेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुच गए। पुलिस ने मृतको के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात लहोर्रा निवासी मोहन सिंह पुत्र सरनाम सिंह गांव लहोर्रा से अपने पुत्र दीपक को लेकर हाथरस रेलवे स्टेशन के लिए नौकरी करने के लिए जा रहे थे। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित नई सब्जी मण्डी के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक पिता पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घटना की सूचना परिजनो को हुई तो चित्कार मच गया। बताते है कि परिवार में दीपक इकलौता पुत्र था। पिता ने अपने पीछे दो पुत्री को बिलखते हुए छोडा है।