फसल को नुकसान पहुंचा रहे गौवंशीय पशुओं को भाकियू कार्यकर्ताओं ने पकड़कर ब्लॉक परिसर में बांधा

भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। फसल को नुकसान कर रहे गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं को ब्लॉक प्रांगण में लाकर बांध दिया। सैकड़ों की संख्या में किसान ब्लॉक प्रांगण में धरने पर बैठ गए। किसानों ने लगभग एक सौ बारह आवारा पशुओं को खंड विकास अधिकारी को सौंपा। खंड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने गोवंश को गौशाला भिजवाने व्यवस्था की।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक मीटिंग ब्लॉक प्रांगण में हुई ‌। विभिन्न मांगों को एक ज्ञापन किसानों ने खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह को सौंपा। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चौधरी समर पाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश पशु किसान की खड़ी फसल का नुकसान कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से पहले भी की जा चुकी है। किंतु किसी भी अधिकारी ने किसानों की इस पर गंभीरता से विचार विमर्श नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों द्वारा इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र में अन्य घूम रहे आवारा पशुओं को भी लाकर ब्लॉक में बांध दिया जाएगा।
किसान ट्रैक्टर ट्राली में लादकर गोवंश पशुओं को अपने साथ लेकर ब्लॉक प्रांगण में पहुंचे तथा ब्लॉक कार्यालय के सामने बांध दिया। बैठक की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह व संचालन अनुज तोमर ने किया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह ,दयाराम सैनी, मुकुल त्यागी, ओमप्रकाश, कुलदीप उर्फ टोनी ,नागेंद्र सिंह ,जुल्फाकार, रहमत, पिंटू, राजीव कुमार, मुन्नू सिंह ,लाखन सिंह, महेंद्र सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक