पूनम झावर और अनुपम खेर को मिला “सत्यजीत राय आइकॉन सिनेमा अवार्ड”

  मूर्धन्य कलाकार अनुपम खेर और ग्लैमरस एक्ट्रेस मॉडल पूनम झावर को अभिनय क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया - "सत्यजीत रे आइकॉन सिनेमा अवार्ड २०२२"। यह विशिष्ट कार्यक्रम सेंट एंड्रू ऑडिटोरियम, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई में आयोजित था जहाँ "सारांश" से "द कश्मीर फाइल्स" तक के लीजेंड एक्टर अनुपम खेर और "मोहरा" गर्ल पूनम झावर को ये अवार्ड्स प्रदान किये गये।

 “मोहरा” से हिन्दी फिल्मोद्योग का आकर्षण बनी पूनम झावर को “ओएमजी – ओ माय गॉड” और “आर. राजकुमार” में भी खूब पसंद किया गया। दक्षिण की फिल्मों में भी पूनम खूब नजर आईं और पसंद की गई। पूनम के नौ दस म्यूजिक वीडियो भी आये और चर्चा में रहे। जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर उनका दो शोज आनेवाले हैं। पूनम अभी कुछ और प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी भूमिका के चयन में व्यस्त हैं। आगे उनका नया रूप पिछली भूमिकाओं से बिल्कुल अलग होगा। पूनम झावर अपनी खूबसूरत पर्सनैलिटी के लिए भी खूब जानी जाती हैं। जवानी का खुमार और नशीले नयनों का कातिलाना प्रहार बरबस दर्शकों को बेकरार कर देता है। आज भी "ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार …" का जादू बस यह गाना देखते ही कुलांचे मारने लगता है। पूनम झावर के सिंगल गीत के वीडियो भी फिल्मों की नाईं हंगामा करते हुए रिलीज होते हैं।   

मनमोहिनी मृगनैनी पूनम झावर अभिनय और सौन्दर्य का मणिकांचन संयोग हैं। इसी वर्ष पूनम की चंदा सरीखी सौन्दर्य की पर्याय पूनम झावर को महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी के हाथों राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित “अटल अवार्ड २०२२” प्रदान किया गया था। इस वर्ष के इस दूसरे सम्मान हेतु रूपसी पूनम को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें