सीतापुर: डीएम ने की “स्वच्छ भारत मिशन”मैनेजमेंट कमेटी के संग बैठक

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी (जिला स्वच्छता समिति) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में जूनियर इंजीनियर के परिचय लेते हुये उनसे अपेक्षा की है कि वह सभी लोग अपने कार्यों का निर्वाहन मानक के अनुसार व बिना किसी किसी भेदभाव व पक्षपात के करेंगे। उन्होनें वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्षित ओ0डी0एफ प्लस ग्रामों में कार्यो की जानाकारी लेते हुये कहा कि तय समय सीमा के अन्तर्गत कार्यो को पूरा कर लिया जाये।

ओडीएफ प्लस गांवों में समय पर पूर्ण करें कार्य

उन्होंनें संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी गांव वालों से वार्ता कर उनको समझाये कि एक घर में सिर्फ एक ही शौचालय दिया जायेगा ताकि किसी ग्रामवासी को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और वह फालुत में न दौडे़। स्वस्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत नवसृजित पात्र लाभार्थियों की फीडिंग के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया जाये कि सभी लाभार्थियों की फीडिंग मानक के अनुसार ही की जाये।

साथ ही उन्होनें फेज-1 में कराये गये कार्यों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी कार्य अपूर्ण है उनको ससमय पूर्ण कर लिया जाये। उन्होनें कहा कि फेज-2 में कराये गये कार्यों का जियो टैग हो रहा है वो मानक के अनुसार ही हो उसमें किसी भी प्रकार की डुप्लीकेट फोटो न अपलोड की जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये और इससे पहले भी जो जियो टैग हो चुके है उनको भी पुनः से चेक कर लिया जाये।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थियों को हस्तांतरित की गयी धनराशि के उपभोग प्रमाण पत्र की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में प्रमाण पत्र नहीं दिये गये है वह सभी जल्द से जल्द उपयोग प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें।

गोवर्धन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उन्हीं गौशालाओं का चयन किया जाये जो सभी मानक को पूर्ण कर रही हो। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते निर्देशित किया जाये जो भी कार्य हो रहे है वह मानक के अनुसार हो। उन्होनें बनाये जा रहे नापेड की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि लोगों को इसके उपयोग के बारे में जानकारी हो यह सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें निर्माणाधीन नालियों की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि सभी नालियां एक दूसरे से जुड़ी हों और उनमें मानक के अनुसार ठीक स्लोप हो ताकि नाली का पानी उसमें न रूकें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, ए0सी0एम0ओ0 डा0 पी0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें