प्रेमी की बेवफाई से नाराज प्रेम दीवानी ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास

Related image

शहजाद अंसारी

बिजनौर। प्रेमी की बेवफाई से नाराज एक प्रेम दीवानी ने जहरीले पदार्थ का सेवन करते हुए प्रेमी को फोन कर घर बुला लिया और जब वह घर के सामने पहुंचा तो वह आत्महत्या करने के लिये छत से कूद गई। जिससे वह घायल हो गई। प्रेमिका के इस कदम से प्रेमी बोखला गया और मौके से फरार हो गया। परिजनों को पता लगने पर उनके होश उड़ गये और उन्होंने गम्भीर अवस्था में उपचार के लिये उसे जिला मुख्यालय भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के एक मौहल्ले के युवक ने मौहल्ले की ही युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों छुप छुपकर मिलने लगे और शादी के सपने बुनने लगे। उनका पिछले काफी समय से मेल जोल चल रहा था इस बात का पता जब घर वालों को चला तो उन्होने अपनी पुत्री को डांट डपट कर उसे नगर की एक कॉलोनी में रहने वाली उसकी बुआ के पास भेज दिया।

इधर युवती प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। प्रेमी ने उसे भरोसा दिलाया कि उसके पिता सऊदी अरब से जब आयेंगे वह उससे शादी कर लेगा। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व प्रेमी का पिता भी सऊदी अरब से घर पहुंच गया। प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर उसका वादा याद दिलाया तो वह मुकर गया। प्रेमी की बेवफाई से प्रेमिका परेशान हो उठी और उसने उसे शादी न करने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली लेकिन प्रेमी ने इसे हलके में लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बीते दिन प्रेमिका ने पहले तो जहरीले पदार्थ का सेवन किया और फिर प्रेमी को फोन लगाया कि उसने जहर पी लिया है। साथ ही धमकी दी कि यदि वह उससे मिलने अभी नहीं आया तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा। प्रेमिका की बात सुन प्रेमी के होश उड़ गये और वह आनन फानन में प्रेमिका से मिलने उसकी बुआ के कॉलोनी स्थित घर पहुंचा।

जब वह घर के सामने पहुंचा तो प्रेमिका छत पर खड़ी थी उसे देखकर उसने छत से सड़क पर छलांग लगा दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। प्रेमिका के इस कदम से प्रेमी बोखला गया और वह मौके से फरार हो गया। जब इस बात का पता प्रेमिका के परिजनों को लगा तो उनके होश उड़ गये और उन्होंने उसे उपचार के लिये नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया। इधर आरोपी प्रेमी के पिता का कहना है कि युवती को जहर उसके पिता व भाई ने दिया है और उसके पुत्र को उन्होंने घर बुलाया तथा उसके सामने अपनी पुत्री को जान से मारने की नियत से छत से धक्का दे दिया। कोतवाल जीत सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि तहरीर मिलती है तो उचित कार्यवाही की जायेगी।