धर्मेंद्र गुप्ता/औरैया।
जिले के कंचौसी कस्बा में सिंचाई विभाग की जमीन पर नहर पुल के आसपास वर्षों से लोग अवैध कब्जा जमाये हुए हैं। इसमें लोग नहर के किनारे दुकान व मकान बना कर अवैध रूप से कब्जा किये हैं। पिछले सप्ताह दिबियापुर के मान सिंह राजपूत की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सिचाई खंड दिबियापुर के अन्तर्गत नहर पटरी के किनारे जनपद औरेया कानपुर देहात की सीमा पर कंचौसी में दो दर्जन से अधिक मकान दुकान हटाये जाने के आदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ साथ जिले के राजस्व व पुलिस प्रशासन को दिये है । हाईकोर्ट ने कहा कि अवैध कब्जा हटवाने का शीघ्र अनुपालन किया जाय।
आदेश का अनुपालन करने के लिए सिचाई विभाग ने सूची तैयार कर पुलिस के सहयोग से पूरा कराने के लिए टीमों का गठन करना शुरू कर दिया है। इस सम्बंध मे एसडीओ सिचाई खंड दिबियापुर एस सी शर्मा ने बताया कि कंचौसी मे नहर की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए औरैया के साथ साथ कानपुर देहात के अधिकारियो के साथ बैठक करने के बाद शीघ्र कब्जा हटाया जायेगा। आचार सहिंता के खत्म होते ही हाईकोर्ट के आदेश पर तुरंत कब्जा हटवाया जायेगा। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।