नारखी क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से विकास कार्य करा रही ज़िला पंचायत

नारखी क्षेत्र के पूर्ण विकास हेतु मेरा परिवार प्रतिबद्ध- अतुल प्रताप सिंह

भास्कर समाचार सेवा

फ़िरोज़ाबाद। ज़िला पंचायत द्वारा नारखी क्षेत्र में 4 करोड़ की लागत से सड़क और नाला निर्माण कार्य कराये जा रहे है । इसी क्रम में आज ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने ज़िला पंचायत अधिकारियो के साथ पूर्ण हो चुके बरतरा में नाला निर्माण, जाटऊ में सीसी सड़क निर्माण , बड़ा गाँव में सीसी निर्माण, गढ़ी श्रीराम में सीसी निर्माण, त्रिलोकपुर में सीसी सड़क , पचवान चौराहे पर नाला सहित 1 करोड़ की लागत से अधिक के कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किए । लोकार्पण करते हुए कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार में सभी गाँव और मजरो का योजनाबद्ध तरीक़े से विकास कराया जा रहा है । ज़िले में इस समय 22.20 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराये जा रहे है । नारखी क्षेत्र के संपूर्ण विकास हेतु मैं और मेरा परिवार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है । इस क्षेत्र की पानी की समस्या भी पीएम अमृत योजना से जल्द से जल्द पानी की समस्या भी दूर हो जाएगी । अपर मुख्य अधिकारी मनींद्र कुमार ने कहा ज़िला पंचायत गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पूरे करा रही है । अभी तक इस वित्तीय वर्ष के 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है । शेष 40 प्रतिशत कार्य पूर्णता की और अग्रसर है । ज़िला पंचायत फ़िरोज़ाबाद का सबसे शीघ्र कार्य कराने में प्रमुख स्थान है ।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य सोनू यादव, ब्लॉक प्रमुख सुशील चक, भाजपा नेता राकेश सिंह, ज़िला मंत्री शैलेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, सिरसागंज विधानसभा प्रभारी पुष्पेंद्रपाल सिंह, गौतेन्द्रपाल सिंह, डॉ आरके पाठक, दीपक यादव, विशाल पचौरी, अवर अभियंता प्रवीन जैन, राशिद सैफ़ी आदि लोग उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले