जुआ खेलने का विरोध करने वाले परिवार के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सादाबाद। थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा के मोहल्ला अंधीवाला में जुआ खेलने का विरोध करने पर एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
कुरसंडा निवासी मुन्नी देवी पत्नी मिश्रीलाल ने थाना सादाबाद पुलिस को तहरीर दे दी है। इस मामले की महिला से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर दोपहर की है उसके घर के निकट स्थित सरकारी जमीन पर गांव के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मना करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके पति और बेटा के साथ आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, वही इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन