सराहनीय: मुस्लिम फंड के द्वारा गरीबों व निराश्रितों को ढाई सौ लिहाफ वितरित


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर ।मुस्लिम फण्ड रजिस्टर्ड की और से लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्रहस्पतिवार सुबह 11 बजे किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम फंड अध्यक्ष साईंम राजा ने की तथा कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम का संचालन हसन अली चौधरी एडवोकेट ने किया।कार्यक्रम का आगाज़ मौलाना शफीकुररहमांन साहब ने क़ुरान पाक की तिलावत व नात पाक सुना कर किया, कार्यक्रम में बोलते हुए मुस्लिम फंड अध्यक्ष मौ साईंम राजा ने कहा कि मुस्लिम फंड किरतपुर ओर से अवाम की खिदमत करते हुए हर साल गरीब बेसहारा को लिहाफ,विधवा पेंशन,गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद करके खिदमत की जाती है । मुस्लिम फंड के कई स्कूल कॉलिज खुल चुके है एवम अन्य कॉलिज स्कूलों के निर्माण के बारे में भी सोचा जा रहा है। हम ये चाहते है की कोई भी घर का बच्चा लड़की हो या लड़का तालीम से दूर ना रहे।कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि गरीबो मज़लुमो की मदद से बढ़कर कोई भी पुण्य नही है मुस्लिम फंड का ये कार्य सराहनीय है मदद करने से ऊपर वाला खुश होता है और दिल को सुकून मिलताहै ।कार्येक्रम में लिहाफ पाकर गरीबो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।मुस्लिम फंड ने 250 लिहाफ बांटे।लिहाफ पाकर ज़रूरतमन्दों ने मुस्लिम फंड स्टाफ को दुआएं दी।कार्यक्रम में मुस्लिम फंड के पूर्व सदर मरहूम राजा गजनफर अली खान को याद किया गया।कार्येक्रम को डॉ फैज़ान खान,मुंशी हसिनुद्दीन,हुमायूं खान,रियाजुद्दीन,अकीलुद्दीन,मरगूब अहमद,तालिब एडवोकेट,पप्पू , आदि ने सम्बोधित किया, कार्यक्रम में पुलिसकर्मी नवीन चौहान ,दाऊद मकरानी,इरफान सदर,गुड्डू चौधरी,अज़ीम खान,शमीम,अरुण शर्मा,संजय,इस्लामुद्दीन मेम्बर आदि मौजूद रहे,कार्यकर्म को सफल बनाने में समस्त मुस्लिम फंड स्टाफ का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन