बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन ने कोरोनावायरस के नए रूप को लेकर की अपील

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन स्थित सुप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर और क्रिसमस डे को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी के चलते कोरोनावायरस के नए वैरीअंट को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। इसी के चलते बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन के द्वारा भी नव वर्ष और क्रिसमस डे के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसमें प्रबंधन के द्वारा अपील की गई है, कि जो भी भक्त मंदिर पधारें। वह लोग मास्क लगाकर मंदिर में दर्शन करने आए और साथ ही 2 गज की दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, लेकिन इसके बावजूद भी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। हालांकि मंदिर प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर लोगों से माइक के जरिए अपील भी की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन