
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है ।कि कुछ लोग मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के लिए मंदिर को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।मामला ग्राम असालतनगर मुरादनगर गाजियाबाद का बताया जा रहा है ।जिसमें कहा गया है कि राजकुमार (भगत जी) द्वारा ग्राम में सन 2009 ,में एल एम सी भूमि खसरा नं0 258 मी0 में राधा कृष्ण के मंदिर की स्थापना की गई ।और राधा कृष्ण की पत्थर की मूर्तियां स्थापित की गईं। जो वर्तमान में भी उसी स्थान पर है तथा ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। पिछले कुछ समय से इस मंदिर की ज़मीन पर मंदिर का अवैध कब्जा बताते हुए । कुछ दिन पहले मंदिर की चार दीवारों को जेसीबी द्वारा तुड़वा दी गई। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष का माहौल है। वायरल पोस्ट में मंदिर के फोटो भी शेयर करते हुए कहा गया है कि इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारी भी इस ओर से मुंह फेरे हुए हैं इस पर लोग कई तरह की टिप्पणियां करते हुए कह रहे हैं कि यदि मंदिर तोड़ा जा रहा है तो वह गलत है सरकार मंदिरों के पुनरुद्धार की बात कह रही है और या उल्टा हो रहा है तहसील से इस बारे में जानकारी चाही। लेखपाल संजय का कहना कि एलएमसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास है। वहां पर मंदिर नहीं है।