
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद मैं आज दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रणाम स्वागत गीत ,,,,आप आए यहां स्वागतम स्वागतम,,, के माध्यम से कालेज की छात्रा कुमारी सृष्टि आकांक्षा ,कुमारीदृष्टि के द्वारा किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति राम अवतार को पुष्प गुच्छ भेंट करके औपचारिक स्वागत किया गया ।तथा सभी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गजेंद्र सिंह डॉक्टर सीपी सिंह ,प्रोफेसर शुभा महेश्वरी का स्वागत महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक द्वारा पुष्प गुच्छ के माध्यम से किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन के क्रम में एनसीसी कैडेट्स ,एनएसएस छात्र ,एवं छात्रा इकाई द्वारा सिमरन कौर ,अतीक अहमद के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया तत्पश्चातमशाल दौड़ गुब्बारे उड़ाकर अतिथि द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एनपी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की कोविड-19 के काल में खेलकूद की भावना का प्रसार एकजुटता के लिए आवश्यक है ।उन्होंने प्रतिभागियों से अनुशासन में रहकर खेल की भावना से उत्साह पूर्वक भाग करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति राम अवतार ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए सहभागिता पर जोर दिया। वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह ने समस्त साहू जैन परिवार के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के विकास में अत्यंत आवश्यक एवं लाभदायक है ।उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य खेल अधिकारी डॉ गुरप्रीत सिंह ने सभी अतिथियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया !कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ ।जिसमें प्रशांत ने प्रथमस्थान , आकाश ने द्वितीय, टाटा रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही छात्रा वर्ग में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें अनुप्रिया ने प्रथम, कामिनी ने द्वितीय व श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह एवं छात्रा अंकिता तिवारी ने किया। साहू जैन कॉलेज परिवार के शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।