शहजाद अंसारी
बिजनौर। जंगल में रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की तलाश में लगी एसओजी टीम की मुठभेड़ बदमाशों से हो गयी। देर रात तक एसओजी की टीम काम्बिंग में लगी रही। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
थाना कोतवाली शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम झलरा के जंगल में बदमाशो के होने की सूचना पर पहुंची एसओजी टीम पर लगभग आधा दर्जन बदमाश ताबडतोड फायरिंग कर खेतों में घुस गए। हमले में टीम बाल-बाल बची। एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
मालूम हो कि शहर की चंद्रलोक कालोनी निवासी व्यापारी सत्यवीर सिंह से बदमाश बीती 19 मई से उसके व उसके दोनों बेटों की सलामती के नाम पर 12 लाख की रंगदारी मांग रहे थे। पीडित की तहरीर पर शुक्रवार को थाना कोतवाली शहर में रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है। पुलिस में शिकायत से गुस्साए बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार की रात सत्यवीर सिंह के घर पर फायरिंग भी की थी। शनिवार दिन में पीडित के साथ पहुंचे व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार केस में पहले से ही लगी एसओजी टीम को शनिवार की रात करीब 9 बजे रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के गांव झलरा के जंगल में होने की सूचना मिली। इस पर टीम वहां पहुंची तो वहां पांच बदमाश मौजूद थे। टीम ने बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और खेतों में छिप गए। टीम ने खुद को बचाते हुए उन्हें घेर लिया। सूचना मिलते ही एसपी संजीव त्यागी भी भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और खुद मोर्चा संभाला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाशों में व्यापारी सत्यवीर का एक रिश्तेदार भी शामिल था। पुलिस ने बटलर नाम के एक बदमाश के मुठभेड़ में पकड़े जाने की पुष्टि की। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।