चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर भेदभाव रहित, परिवारवाद से ऊपर उठकर राजनीति की: अवधेश कुमार

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा,
स्व;श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती (23 दिसंबर 1902) के उपलक्ष्य पर सभा का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे किसान नेता थे। उन्होंने आजीवन समाज के दबे कुचले वर्ग व किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया और उनकी आवाज मजबूती से उठाई । उन्होंने कहा कि वह जीवन भर बिना किसी भेदभाव के परिवारवाद से ऊपर उठकर राजनीति करते रहे यही कारण है कि उन्हें समाज के निर्बल वर्ग का मसीहा माना जाता है।
अन्य वक्ताओं ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिये कहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार के निर्देशन व भाजपा किसान मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष ललित पवार की अध्यक्षता तथा नगर महामंत्री मंडल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को नगर मण्डल उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,राजीव शर्मा,मीडिया प्रभारी संजय जेन,मंत्री कपिल कुमार, मंत्री मनमोहन कश्यप,विरवती देवी,कोषाध्यक्ष जी,पी,सिंह व सौरभ कौशिक,नवीन अग्रवाल,सीमा देवी आदि ने संबोधित किया व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन