
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कादराबाद पंचायत घर पर किसानो ने एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 120 वी जयंती मनाई।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर किसानो के मसीहा को याद किया गया। वही एक दूसरे का मुंह मिठा कराकर मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओ ने बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे हितैषी थे । उन्होंने किसानो के हित मे अनेक कार्य किये। जिससे वह किसानो के मसीहा कहलाये। वही प्रधान कैलाश चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चौधरी साहब का जन्म दिन 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उनके आदर्शों पर किसानों से चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कैलाश चौधरी के आलावा सचिव विकास कुमार,किसान नेता अनील राठी, पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद,मनोज सिरोही,आजाद,मदन पाल सिंह तथा बृजपाल सिंह उपस्थित रहे।