रामपुर कृषक एफपीओ को मिला प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ एफपीओ का सम्मान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एफपीओ के प्रेसीडेंट को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। डायवर्सिफिकेशन एवं क्लस्टर एग्रीकल्चर के माध्यम से कृषि उत्पादों को संशोधित कर कुपोषित बच्चों के लिए आहार तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रामपुर कृषक एफ़पीओ के प्रेसीडेंट अमित वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एफपीओ के उत्पादों की प्रदर्शनी के दौरान बेस्ट एफपीओ अवार्ड से सम्मानित किया।
“सुपोषित रामपुर एक पहल” के अंतर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा संवर्धन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस संवर्धन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के कुपोषित बच्चों को स्थानीय कृषक उत्पादों को समाहित करके तैयार कराए जा रहे पोषण किट के माध्यम से सुपोषण की श्रेणी में लाना है।
इस संवर्धन कार्यक्रम में रामपुर कृषक एफपीओ अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा जनपद के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों और देश के विभिन्न राज्यों में भी अपने उत्पादों के माध्यम से कुपोषण उन्मूलन के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एफपीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद में संचालित यह रामपुर कृषक एफ़पीओ स्वयं में प्रदेश में पहला ऐसा एफ़पीओ है जिसे कुपोषित बच्चों के लिए आहार तैयार करके उन्हें सुपोषित करने और ड्रोन दक्षता हासिल करने के लिए बेस्ट एफपीओ अवार्ड से नवाजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन