
-प्रिकॉशन डोज का जत्था बढ़ाकर 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए चलेगी विशेष ड्राइव
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में शामिल हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री
अहमदाबाद (हि.स.)। राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7.के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जांच-पड़ताल शुरू करने के साथ सभी जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जहां स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। वहीं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक कर हालात की समीक्षा की।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस संबंध में बताया कि राज्य में हाल 33 फीसदी लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है, इसे शत-प्रतिशत करने के लिए विशेष ड्राइव चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित कर अस्पतालों की क्षमता, ऑक्सीजन और बेड की स्थिति समेत मरीजों को संभालने की तैयारियों की जांच की जाएगी। मंत्री ने बताया कि साथ ही सतर्कता के तहत राज्य के अहमदाबाद, सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले सभी विदेशी यात्रियों का शत-प्रतिशत थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत हवाईअड्डों पर 2 फीसदी रैंडम जांच कराई जाएगी। स्वैच्छिक आरटीपीसीआर की भी व्यवस्था कराई जाएगी। मंत्री ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार बीएफ 7. का संक्रमण 1 व्यक्ति से 16 व्यक्ति तक फैल सकता है। परंतु, इससे होने वाली मौत के आंकड़े का दर देश और भौगोलिक स्थिति के अनुसार अलग-अलग है। उन्होंने बताया क अभी तक देश में इसके 4 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें गुजरात में जुलाई, सितम्बर और नवंबर में कुल 3 केस दर्ज किए गए हैं।